पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों के साथ वर्जुअल मीटिंग कर दिए कई दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ शनिवार को वर्चुअल मीटिंग की।वर्जुअल मीटिंग के माध्यम से एसपी ने सभी थानाध्यक्षों व सर्किल इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वर्जुअल बैठक के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर श्रेणी के दर्ज कांडों को प्राथमिकता के रूप में लेंगे।थाना आने वाले फरियादियों से बेहतर व्यवहार करेंगे।

शराब बंदी कानून को और भी कारगर बनाने के लिए चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।एसपी श्री कुमार ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्किल ऑफिस और थाना की साफ – सफाई की व्यव्स्था पर विशेष जोड़ देंगे।साफ – सफाई अत्यंत आवश्यकता है।वहीं बैठक में 22 से 27 फरवरी तक जिले के सभी थानों में पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा।

पुलिस सप्ताह मनाए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया।एसपी सागर कुमार ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा।जिसमें अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।ब्लड डोनेशन कैम्प, प्रभात फेरी, नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर विद्यालय में छात्राओं को जागरूक किया जाना है।बैठक में एसडीपीओ वन, एसडीपीओ टू,तीनों सर्किल के इंस्पेक्टर ,टेढ़ागाछ , फतेहपुर, बीबीगंज, कोढ़ोबाड़ी, गर्वनडांगा, दिघलबैंक, सुखानी, पाठामारी, जियापोखर, कुर्लिकोट, गलगलिया, ठाकुरगंज, पहाड़कट्टा, अर्राबारी,गलगलिया, पोठिया सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष जुड़े रहे।

Leave a comment

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों के साथ वर्जुअल मीटिंग कर दिए कई दिशा निर्देश