किशनगंज:सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड अंतर्गत बहादुरगंज – किशनगंज सड़क पर मस्तान चौक बस्ता कोला के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रखंड के बुआलदाह पंचायत के नदीपार बड़ीजान गांव के नजरुल आलम (45) के रूप में की गई है।

घटना की सूचना से स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबू नसर धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को लेकर सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाया।

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नजरुल आलम मंगलवार की रात करीब आठ बजे किशनगंज से घर जा रहा था। रास्ते में मस्तान चौक बस्ता कोला के समीप किसी अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग निकला। सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और पंचायत के मुखिया को दी।

Leave a comment

किशनगंज:सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम