बिजली समस्याओं को लेकर विधायक जनसंपर्क कार्यालय में विधुत विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित.
अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण विधुत उपभोक्ताओं को हो रही समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को विधायक जनसंपर्क कार्यालय में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने विधुत विभाग के अधिकारियों संग बैठक आयोजित कर उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया.इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में विधुत उपभोक्ता उपस्थित होकर विधायक श्री केशरी एवं विधुत विभाग के अधिकारियों को विधुत समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की.
बैठक में विधायक श्री केशरी के अलावे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी, जेई कैलाश कुमार,एजेंसी साइड इंजियर इदल,कर्मी विपिन झा, रंजीत कुमार आदि मौजूद थें. इस मौके पर सभी जर्ज़र तार यथाशीघ्र बदले जाय.किसानों को कृषि फीडर से जोड़ा जाय, बिजली कनेक्शन दिया जाय,सभी गलत बिजली बिल में जाँचपरान्त सुधार किया जाय. सभी चयनित ख़राब ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदले जाय. खुली बिजली तारों को कवर लगाया जाय.
किसानों के खेत तक बिजली पोल पहुंचाई जाय.विद्युत ट्रांसफर्मर के तेल चुराने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाय सहित कई बिंदुओं को रखा गया.बैठक के दौरान अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की एक-एक समस्या सुन उन्हें रजिस्टर पर अंकित किया.बैठक में जोगबनी, बथनाहा, हलहलिया, कुशमाहा, मझुआ, अम्हारा, खवासपुर,
सिमराहा, ढोलबज्जा,रामपुर सहित शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपस्थित उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्या रखी. इस मौके पर पार्षद मनोज सिंह सहित अन्य उपभोक्ताओं ने वार्ड संख्या 17 एसके रोड़ में विधुत पोल से काफी नीचे सड़क पर लटक रहे काले केबल को हटाने या उसे ऊंचा करने की मांग की.
वहीं भाजपा नेता दिलीप पटेल ने औराही पश्चिम पंचायत के कुशहा वार्ड संख्या 3 और 4 में जर्जर तार बदलने एवं सिमराहा बाजार में सौ केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाने, लहसुनगंज में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की. इसके अलावे जोगबनी के दर्जनों उपभोक्ताओं ने भी अपनी-अपनी समस्या से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया.बैठक में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में नया ट्रांसफार्मर,जर्जर तार को बदलने की मांग देखी गई.बैठक के उपरांत विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान उपभोक्ताओं के द्वारा विधुत से जुड़ी समस्या होने की शिकायत काफी मिल रही थी.
जिसके आलोक में गुरुवार को अधिकारियों को बुलाकर उपभोक्ता संग बैठक आयोजित की गई. ताकि उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर अधिकारी उनका निराकरण कर जल्द से जल्द सके. कहा कि अधिकारियों को जर्जर तार व खराब ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदलने,गलत बिलों की जांचकर उसे सुधार करने,किसानों की लाइन कृषि फीडर से जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
वहीं बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या से वे रूबरू हुए है। जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जायेगा.इस मौके पर विधायक व अधिकारियों के अलावे भाजपा नेता मनोज झा, मंडल अध्यक्ष विपिन मेहता,जितेंद्र साह,राजेन्द्र झा,अरविंद साह,राजनंदन यादव,संजीव दास,मिंटू भगत,प्रसेनजित चौधरी, अखिलेश बहरदार,सत्यनारायण बहरदार, मदन गुप्ता,दिलीप साह,कुंदन भगत,अमित निराला,प्रेम केशरी,बलराम केशरी सहित बड़ी संख्या में विधुत उपभोक्ता मौजूद थें.