पुलिस ने 36 घंटे के अंदर लूट कांड का सफलता पूर्वक किया उद्भेदन
संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से हुए लूट का मामला फर्जी निकल गया है ।मालूम हो कि पुलिस ने मामले का सफलता पूर्वक उद्भेदन महज 36 घंटे में कर लिया है। गौरतलब हो कि बीते 6 जनवरी को अरोहन फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के कर्मी राजीव राय ने 80352 रुपए लूट लिए जाने को लेकर मामला दर्ज करवाया था ।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
जहा गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान में यह खुलासा हुआ कि लुट की घटना स्वयं वादी राजीव राय के द्वारा कंपनी का रूपया गबन करने के उद्देश्य से रची गई थी ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि राजीव ने लूट का झूठा नाटक रचा था ।वही पुलिस ने लूट की राशि 80350 रुपए को भी बरामद कर लिया है ।
मालूम हो कि आरोपी ने नई बाइक खरीदने के लिए साजिश रची थी ।वो राशि गबन करके बाइक खरीदना चाहता था ।लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले का खुलासा होने के बाद कंपनी के शाखा प्रबंधक के द्वारा राजीव राय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया जिसके बाद आरोपी कर्मी को जेल भेज दिया गया है।कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह,पोठिया थाना अध्यक्ष अजय अमन, प्रदीप कुमार,सुजीत कुमार,तकनीकी सेल के इरफान शामिल थे ।