कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
जीविका और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से प्रखंड के पंचायत भवन मौधो के समीप पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों के द्वारा पालतू पशुओं में बुखार,बांझपन संबंधी रोग समेत अन्य कई प्रचलित रोगों का उपचार किया गया।
साथ ही पशु पालकों को रोगों से बचाव, हरा चारा का उत्पादन को लेकर कई परामर्श भी दिया गया। तथा कृमि नाशक दवाइयां एवं मिनरल मिक्सचर का भी वितरण किया गया।
चिकित्सकों ने कहा कि पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और बढ़िया पोषण से उनकी उत्पादकता बढ़ती है एवं उनकी मृत्यु दर में कमी आती है। इस अवसर पर टेक्निकल वेटनरी ऑफिसर बिशनपुर अभिषेक कुमार,पशुधन प्रबंधक जीविका किशनगंज उमाशंकर पवन,बीपीएम जीविका कोचाधामन धर्मेन्द्र कुमार केसरी,राहुल राज,एसजेवाई एमआरपी शायम प्रवेज,जीविका कर्मी राहुल कुमार इत्यादि मौजूद थे।