पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार, सुनील कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर बुके देकर नए साल 2025 की मुबारकबाद दी साथ ही शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपे।
शिक्षा मंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शिक्षा मंत्री को 2459+1 कोटि में से छुटे हुए 1646 एवं शेष बचे 339+2 गैर अनुदानित मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने हेतु मांग पत्र सौंपा। 2459+1 कोटि के मदरसों में से 205+609 कुल 814 मदरसों को अब तक शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान की श्रेणी में लाया जा चुका है।
शेष बचे 1646 मदरसों को अभी तक अनुदान की श्रेणी में नहीं लाया जा सका है,जबकि ये सारे मदरसे शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 1090 दिनांक 29-11-1980 की सारी शर्तों को पूरा करते हैं। उक्त मदरसों का माननीय पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर फिर से स्थलीय जांच भी कराया जा चुका है।ठीक इसी प्रकार 339+2 छुटे हुए मदरसों का भी माननीय पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर दो बारा जांच कराया जा चुका है एवं ये मदरसे भी शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 1090 दिनांक 29-11-1980 की सारी शर्तों को पूरा करता है। परन्तु विभागीय उदासीनता के कारण उक्त दोनों कोटि के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में नहीं लाया जा सका है।
उक्त मदरसों के अधिकांश शिक्षक दशकों से निशुल्क पठन पाठन का कार्य अंजाम दे रहे हैं। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड,पटना में रिक्त परे चैयरमेन के पद पर किसी योग्य, विद्वान व्यक्ति के मनोनयन हेतु मांग पत्र सौंपा। पूर्व विधायक कोचाधामन ने अपने पत्र में पिछले दस महीनों से अधिक समय से चैयरमेन का पद रिक्त रहने पर मदरसा से संबंधित मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। बिहार में अधिकांश मदरसों में प्रबंध समिति का समय सीमा पार कर गया है, मदरसा बोर्ड में चैयरमेन का पद रिक्त रहने के कारण प्रबंध समिति का अनुमोदन नहीं हो पा रहा है,न ही मदरसों में रिक्त पदों पर बहाली हो पा रही है।
कई मदरसों में सभी शिक्षकों के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण ऐसे मदरसों में ताला लग गया है। माननीय शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विचार विमर्श कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से मिलकर विभाग से संबंधित मामलों के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सचिव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
(1)किशनगंज जिलांतर्गत कोचाधामन प्रखंड के+2 हाई स्कूल सोन्था,(2)+2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सोन्था,(3)+2 सिंघाड़ी हाई स्कूल,(4) +2 हाई स्कूल बिशनपुर एवं (5) +2 कारकुन लाल हाई स्कूल अलता में तत्कालीन विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के अनुशंसा पर MSDP योजना एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तेहत लगभग 10 करोड़ की लागत से पांच अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराया गया था। परन्तु एक भी छात्रावास आज के दिन में चालू नहीं है। पूर्व विधायक कोचाधामन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव से मांग की है कि उक्त पांचों छात्रावास को मुख्यमंत्री छात्रावास प्रोत्साहन योजना से जोड़ा जाए ताकि वहां रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को 15 किलो मुफ्त अनाज एवं 1000 रुपिए की प्रोत्साहन राशि मिल सके।
2.रुसतम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में विषयवार 18 शिक्षकों की कमी को तत्काल ज़िले से तीन महीने के प्रतिनियुक्ति कर पूरा किया जा सके।
3.अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट नंबर 1257 कुतुबगंज/ चुड़ी पट्टी में मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण के संबंध में भी चर्चा हुई।