किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है ।उसी क्रम में शुक्रवार को शहर के डे मार्केट ,अस्पताल रोड में अवैध अतिक्रमणकारियों के ऊपर सरकारी बुलडोजर चला है ।
मालूम हो कि नगर परिषद के द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर सूचित किया गया था बावजूद इसके सूचना को अनसुनी करते हुए सरकारी जमीन और सड़क किनारे दुकानदार अतिक्रमण किए हुए थे जिसकी वजह से शहर वासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था ।जिसके बाद नगर परिषद द्वारा दल बल के साथ शुक्रवार को सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया ।
वही इस दौरान अस्पताल रोड में स्थित आदित्य विजन शोरूम के मैनेजर द्वारा अधिकारियों संग अभद्र व्यवहार किया गया साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया और थाना भेजा गया ।मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य विजन के द्वारा सरकारी जमीन पर सीढ़ी बना दिया गया था जिसे हटाने के द्वारा मैनेजर के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।वही थाना में माफीनामा भरने के बाद मैनेजर को छोड़ा गया ।कारवाई के दौरान अलग अलग अतिक्रमणकारियों से 21,500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा ।इस मौके पर अजित कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी,स्वरूपम राज सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार भारती नगर प्रबंधक ,कमलेश कुमार अमीन- सह – विधि प्रशाखा प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।


























