संविधान दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन,संविधान की महत्ता पर डाला गया प्रकाश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में 75 में संविधान दिवस का आयोजन किया गया l संविधान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा हुआ साथ में कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं की मौजूदगी रही।

शिक्षक में प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान अंग्रेजी विभाग, कुमार साकेत दर्शनशास्त्र विभाग ,डॉ देवाशीष डांगर गणित विभाग ,डॉ अश्वनी कुमार इतिहास विभाग ,डॉ विजेता दास, डॉक्टर एमडी मनरूल हक गणित विभाग ,डॉ अनुज कुमार मिश्रा भौतिक विभाग ,डॉ रमेश कुमार सिंह अर्थशास्त्र विभाग, श्री संतोष कुमार राजनीति विज्ञान विभाग , रविकांत गुंजन , अर्नब लहरी , राजकुमार, संजय कुमार , कृष्णा झा, रवि कुमार छात्र-छात्राओं में गोपाल कुमार ,सबीहा खातून ,प्रिया कुमारी, रफत खातून ,बिट्टू ,अमन, अमित, विक्की ,की भागीदारी रहीlकार्यक्रम के शुरुआत करने के साथ प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार ने भारत के संदर्भ में संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया की संविधान के आदर्श एवं मूल्य को सुरक्षित रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है

साथ ही साथ प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान के द्वारा यह बताया गया कि देश की शासन प्रणाली किस तरह संविधान के द्वारा चलाई जाती है lडॉ अश्वनी कुमार के द्वारा बताया गया कि हमारे संविधान में नागरिकों के क्या मूलभूत अधिकार दिए गए हैं जो व्यक्ति के गरिमा को सुरक्षित रखता हैl आगे संविधान दिवस के अवसर पर पद यात्रा निकल गई lजिसमें सभी की मौजूदगी रही और अंत में शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गयाl

संविधान दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन,संविधान की महत्ता पर डाला गया प्रकाश