किशनगंज : विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बलो ने किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप स्थित पॉवरहाउस परिसर में सोमवार के दिन विद्युत विभाग में कॉंट्रैक्टबेस पर कार्यरत कर्मी एवं मानवबलों ने अपनी विभिन्न माँगों एवम आउटसोसिंग एजेंसी के विरुद्ध काला पट्टा बांधकर विरोध जताया।जहाँ मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से उनके मानदेह में 18 प्रतिशत जीएसटी काट लिया जाता है।

वहीं 30 दिनों तक कार्य करवाने के पश्चात उन्हें महज़ 26 दिनों का ही मानदेह एजेंसी के माध्यम से दिया जाता है।वहीं कार्यरत मानव बलों ने कहा कि 25 से 30 नवंबर तक काला पट्टा बांधकर ही विभाग में कॉंट्रैक्ट बेस पर कार्यरत कर्मी एवम मानवबलों के द्वारा किया जाएगा।

सरकार से उन्होंने माँग करते हुए कहा की सभी कर्मियों को एजेंसी से हटाकर उन्हें विभाग के अंदर कर दिया जाये।अगर सरकार द्वारा मानवबलों की माँग को पूरी नहीं की जाएगी तो मानवबल सहित कॉंट्रैक्टबेस पर कार्यरत कर्मी हड़ताल पर भी जा सकते है।


इस दौरान मुख्य रूप से कार्यरत कर्मी सरफ़राज़ आलम,सीताराम कुमार,सरवन कुमार,रोहित कुमार सहित अन्य कर्मीगण मौजूद रहे।

किशनगंज : विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बलो ने किया प्रदर्शन