Search
Close this search box.

राजद और कांग्रेस में मुसलमान नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी :अख्तरुल ईमान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजद और कांग्रेस के कई नेता मजलिस के संपर्क में हैं।

मुख्यमंत्री की यात्रा का सीमांचल में नहीं पड़ेगा कोई असर

किशनगंज/प्रतिनिधि

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया है।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो नौकरशाह का पैर छूता हो ,प्रधानमंत्री का पैर छूता हो उसने बिहार को शर्मशार करने का कार्य किया है।अख्तरुल ईमान ने कहा कि में सीएम का सम्मान करता हूं लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री का पैर छूने का काम किया है उसका खेद व्यक्त करता हूं ,इससे बिहार की गरिमा धूमिल हुई है।ईमान ने सीएम नीतीश कुमार की आगामी यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार नहीं हजार बार यात्रा कर ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।

उन्होंने कहा कि बिहार के गरीब,किसान और मजदूरों की गाढ़े खून और पसीने की कमाई से करोड़ो खर्च कर दे लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होगा ।बल्कि सीमांचल में आपकी यात्रा से जो खर्च होगा उस रुपए से यहां एक अस्पताल दे दीजिए ।उन्होंने कहा कि राजशाही की तरह जाड़े की रातों को गुजारने के लिए अलाव और कैंप मत लगाए में यही चाहता हूं।

मालूम हो कि एआईएमआईएम पार्टी ने आज सीमांचल में जनता दल यूनाइटेड को जोरदार झटका दिया है ।जोकि हाट विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार मुर्शीद आलम को हजारों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल करवाने के साथ ही पार्टी ने विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया है।

अख्तरुल ईमान ने कहा कि अभी तो यह झांकी है असली खेल अभी बाकी है।श्री ईमान ने कहा कि उनके संपर्क में कांग्रेस और राजद के कई बड़े नेता संपर्क में हैं और जल्द ही उन्हें पार्टी में शामिल करवाने का काम करेंगे ।अख्तरुल ईमान ने एक बार फिर सांप्रदायिक ताकते बिहार को दिवालिया कर रही हैं साथ ही मुसलमानों को नजर अंदाज करने का काम किया गया है ।उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस पार्टी में मुस्लिम नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी है ।

Leave a comment

राजद और कांग्रेस में मुसलमान नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी :अख्तरुल ईमान

× How can I help you?