किशनगंज:सांसद व विधायक ने सुहिया में कटाव रोधी कार्य का लिया जायजा,पीड़ितों से की मुलाकात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र मे नदियों द्वारा हो रहे कटाव रोधी कार्य शनिवार को सांसद एवं विधायक ने लिया जायजा। जिसमें सांसद डॉक्टर जावेद आजाद,विधायक अंजार नईमी , सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा , पूर्व जिला परिषद शौकत अली , जिला परिषद खोशी देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी आदि उपस्थित रहे।

प्रखंड क्षेत्र में रेतुआ एवं कनकई नदी द्वारा 28 सितंबर से हो रही तबाही के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं जिनमे सबसे अधिक तबाही चिल्हानिया पंचायत के सुहिया, देवरीखास , डाकपोखर पंचायत के हरहरिया गांव में देखने को मिली है।इधर सांसद एवं विधायक ने हरहरिया गांव का जायजा लिया जहां कटाव के कारण लगभग 15 घर कनकई नदी में विलीन हो गए और वहां हो रहे कटावरोधी कार्य में अधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया।वहीं सुहिया गांव का भी जायजा लिया।

सुहिया पीड़ित महिला लीला देवी ने सांसद से अपनी आजीविका के लिए गुहार लगाई। सुहिया गांव में नदी कटाव के कारण 31 परिवार के घर नदी में विलीन हो गए हैं। इसके बाद सांसद एवं विधायक ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अंचलाधिकारी शशि कुमार एवं बीडीओ अजय कुमार से नदी कटाव से हुए तबाही के बारे में लगभग आधे घंटे तक विचार विमर्श किया।

जिसमें सांसद ने अधिकारियों को नदी कटाव से प्रभावित लोगों के लिए सामुहिक किचन,प्लास्टिक वितरण आदि की व्यवस्था करने को कहा। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने भी प्रखंड मुख्यालय में नदी कटाव से हुए नुकसान से अवगत कराया। जिला परिषद खोशी देवी ने हरहरिया एवं सुहिया गांव में हो रहे नदी कटाव से प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को हो रही मुश्किलों की बात सांसद के सामने रखी।

किशनगंज:सांसद व विधायक ने सुहिया में कटाव रोधी कार्य का लिया जायजा,पीड़ितों से की मुलाकात