किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में लगातार हो रहे भारी बारिश से नदिया उफान पर है। बूढ़ी कनकई, रतवा, मैची,महानंदा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। प्रशासन के द्वारा लगातार रेस्क्यू का काम किया जा रहा है।
इसी दौरान दिघलबैंक से एक वीडियो सामने आया है जहां बाढ़ के दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। जहां लोगो का कहना है कि देवदूत बनकर किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर पानी में फंसे हुए मां और बच्चे का रेस्क्यू किया है।
इस दौरान एसडीआरएफ की पूरी टीम भी मुस्तैद रही। जिसके बाद दिघलबैंक के शीशाबाड़ी आदिवासी टोला की रहनेवाली महिला और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित पहुंचाया गया है।
मालूम हो कि एसपी सागर कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना अध्यक्षों के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाके में स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।पुलिस प्रशासन के द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य भी किया गया है। ताकि उन्हें किसी प्रकार की हानि न हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, वही स्थानीय प्रशासन द्वारा भी राहत कार्यों में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आश्रय स्थलों पर बाढ़ प्रभावित लोगो को पहुंचाया जा रहा है जहा तमाम व्यवस्था की गई है।