किशनगंज:जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन , रामगिरी महाराज पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में दिया आवेदन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निसार अहमद

मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आज अली हुसैन चौक से जुलूस निकालकर रामगिरी महाराज के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अर्जी दिया गया है।जानकारी देते हुए मौलाना अब्दुल कलाम नूरी,मौलाना शाहिद हुसैन,मौलाना गुलाम मुस्तफा सहित अन्य लोगों ने बताया कि रामगिरी महाराज द्वारा विगत दिनों महाराष्ट्र में चल रहे एक प्रवचन सभा के दौरान पैगम्बर साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है।

जिससे कि हम सभी लोग काफी आहत हुए हैं एवम उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।जिस कारण आज अली हुसैन चौक से बहादुरगंज थाना तक विरोध मार्च निकालकर थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन के समक्ष आरोपी रामगिरी महाराज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही हेतु अर्जी दिया है।

इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना आदिल अख्तर,मौलाना अकील मुफ्ती,सालिक मुफ्ती,कामरान,मौलाना सरफराज,मेंहदी हसन,गुलाम सरवर,मुराद अशर्फी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

किशनगंज:जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन , रामगिरी महाराज पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में दिया आवेदन

error: Content is protected !!