Search
Close this search box.

किशनगंज:दो दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पौआखाली/रणविजय

जिले के नगर बाजार पौआखाली में बीती रात दो अलग अलग दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने भारी बारिश के मौके का फायदा उठाते हुए नगर बाजार में मुख्य रोड से सटे हनुमान मंदिर के पास सुनील कुमार मंडल के मोबाइल दुकान और ठीक उसके पीछे करीब 30 मीटर की दूरी पर गुदरी बाजार स्थित किराना गल्ला व्यवसाई कृष्ण कुमार चौधरी के किराना दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

चोरों ने सुनील मंडल की दुकान से 27 पीस स्मार्टफोन को चुरा लिया है जबकि वहीं कृष्ण कुमार चौधरी की दुकान से फ्लैक सिगरेट का एक कार्टून को चुराकर साथ ले गया है. चोरों ने दुकान में रखे गल्ले का ताला तोड़कर दो हजार खुदरा रुपए भी चुरा लिया है. इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर को भी चुरा लिया है और कुछ एक कैमरे को तोड़ दिया है.

वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही रात के एक से डेढ़ बजे के करीब थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र गश्ती वैन के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी उपरांत पुनः अहले सुबह दोनो ही दुकानों में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी है और जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा. पुलिस घटना स्थल के आसपास से कुछ एक औजार भी बरामद किया है. हालांकि चोरी की घटनाओं से स्थानीय मुहल्लेवासियों में नाराजगी भी देखने को मिली है.

किशनगंज:दो दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?