भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा सहित अन्य सामान बरामद
किशनगंज /सागर चंद्रा
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवान अलर्ट मोड पर है ।उसी क्रम में किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 72 बटालियन की बीओपी क्वालीगढ के सतर्क सीमा प्रहरियों ने 03 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार बांग्लादेशियो की पहचान कुलेस चंद्र बर्मन (27 वर्ष), पुत्र लोलानी चंद्र बर्मन, निवासी ग्राम-पबाना पारा, पीएस-बुली, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश), सुकुमार चंद बर्मन (24 वर्ष), पुत्र भावेश चंद बर्मन, निवासी ग्राम-पोटुआ फकदल पुर, पीएस-ठाकुरगांव, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।तीनो को उस समय गिरफ्तार किया जब वे बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बांग्लादेशी मुद्रा 7575 टका, भारतीय मुद्रा 1690/- रूपये तथा 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त किए गए सामान के साथ सद्भावना संकेत के रूप में कम्पनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंप दिया गया।
एक अन्य मामले में पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 164 बटालियन बीएसएफ के बीओपी जलघर के सतर्क सीमा प्रहरियों ने 02 भारतीय नागरिकों स्वपन दास (37 वर्ष), पुत्र हरीश चंद्र दास, निवासी ग्राम-चक बंशी, थाना-पतिराम, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) सुजीत मंडल (43 वर्ष) , पुत्र सुफाई मंडल, निवासी ग्राम-राधानगर, थाना-बालुरघाट, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब वे भारत से बांग्लादेश में तस्करी के उद्देश्य से अपनी मोटर साइकिल में प्रतिबंधित वस्तुएं ले जा रहे थे। इसके अलावा बीएसएफ पार्टी ने पकडे गए भारतीय नागरिकों से 300 बोतल फेंसिड्रिल 01 हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल (नंबर डब्ल्यूबी 62 के 6299), 01 हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक (नंबर डब्ल्यूबी 66 यू 3758) और 01 मोबाइल फोन भी जब्त किया।
पकडे गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त सामान के साथ पीएस बालुरघाट को सौंप दिया गया।वही इसके अतिरिक्त जलपाईगुडी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 176 बटालियन की बीओपी जुमागाछ के सतर्क सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक जफर अली (20 वर्ष), पुत्र मोहम्मद मुगलेश्वर रहमान, निवासी ग्राम-बुग्रीबिटा, पीएस-राजगंज, जिला-जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) को उस समय गिरफ्तार किया जब वह भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 05 नग मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार किये गए भारतीय नागरिकों को जब्त किए गए मोबाइल फोन के साथ पीएस राजगंज को सौंप दिया गया। एक अन्य मामले में जवानों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी बालूपारा के सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक नयन बर्मन (29 वर्ष) पुत्र अभिलाष बर्मन निवासी ग्राम-डोमरन, पीएस-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को बालुपारा बाजार के सामान्य क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक वाहन में प्रतिबंधित वस्तुएं ले जा रहा था। ई-रिक्शा. तलाशी लेने पर ई-रिक्शा की चेचिस की कैविटी में 68 बोतल फेंसेडिल मिली तथा उसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकडे गए भारतीय नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस हिली को सौंप दिया गया।वही बीएसएफ के बीओपी फुलबारी के सतर्क सीमा प्रहरियों ने ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के पास से 01 भारतीय नागरिक गुलाम मुस्तफा (24 वर्ष), पुत्र मोहम्मद अब्दुल अजीज, निवासी ग्राम-छट प्रधानपारा (जुतियाकाली), पीएस-एनजेपी, जिला-जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन, भारतीय मुद्रा 6280/- रूपये, भूटान मुद्रा 75 बरामद हुई। भारतीय नागरिक को पीएस न्यू जलपाईगुडी को सौंपा गया है।