Search
Close this search box.

किशनगंज नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नाला

किशनगंज/हर्ष सिंह

शहर के डुमरिया भट्टा स्थित शनि मंदिर एवं कामत में गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने वार्ड नं 29 में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वालें नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। बता दे शनि मंदिर से होते हुए मझिया नदी तक वहीं कामत से मझिया नदी तक नाला का निर्माण करवाया जाएगा। इस नाला के बन जाने से लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। सड़क होते हुए भी घंटो भर की बारिश से जलजमाव की समस्या होती थी।

नाला निर्माण होने से लोगो को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा। शिलान्यास के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की शहर को जलजमाव की समस्या से निजात मिले उसके लिए पार्षदों के सहयोग से नाला का निर्माण करवाया जा रहा है।

वही वार्ड पार्षद कलावती देवी ने बताया की आए दिन लोगों को जलजला की समस्या से जूझना पड़ता था। हमारे द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष को मामले की जानाकारी दी गई और समस्या से अवगत करवाया गया। जिसके बाद अब लोगो को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, संजय पासवान, मोहन ठाकुर, पिंटू, हरीश महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

किशनगंज नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

× How can I help you?