वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने के लिए लाया गया है कानून : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल
बांग्लादेश में रुकना चाहिए अल्पसंख्यकों पर हमला
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज धर्मगंज स्थित भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया ।जिला कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शामिल हुए ।कार्यसमिति बैठक को लेकर उन्होंने बताया की अलग अलग जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य मैने शुरू कर दिया है और उसी क्रम में आज किशनगंज में वृहत कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई है।उन्होंने कहा की संगठन के माध्यम से कार्यों को धरातल पर कैसे उतारा जाए उसे लेकर चर्चा की गई है।
वही उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर कहा की लाखो लोगो से सुझाव लेने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन प्रस्ताव लाया गया है क्योंकि इसमें पारदर्शिता लाने की जरूरत थी ।उन्होंने कहा की अभी तक कुछ लोगो का ही कब्जा वक्फ बोर्ड पर था आम लोगो की कोई सहभागिता नही थी ,वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा है जिसे हटाना आवश्यक है। वही बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा की इंसानियत और मानवता को जिंदा रखना बहुत आवश्यक है ।
उन्होंने कहा की जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला हो रहा है उसे मानवता की खातिर तुरंत रोका जाना चाहिए। जबकि राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की राहुल गांधी को न तो देश की चिंता है और न विदेश की वो सिर्फ अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए अनर्गल बयान बाजी करते है ।बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, हरी राम अग्रवाल,मनीष सिन्हा,अरविंद मंडल,बिजली सिंह,अनुपम ठाकुर ,लखवीर कौर,कौशल आनंद , खोशी देवी,ज्योति कुमार सोनू सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।