कटिहार से दिल्ली जाने के क्रम में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर डॉक्टरों को चेतवानी देते हुए कहा की अगर वो मरीजों का शोषण करेंगे, महीने में दो बार दिखाने पर एक्स्ट्रा फीस लेंगे तो वो बर्दास्त नही करेंगे ,सदन में भी पप्पू यादव ने इस सवाल को उठाया था और आज कटिहार में भी एक बार फिर डॉक्टरों को चेताया की अगर उनका रवैया नहीं बदला तो वो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे ,चाहे उन्हे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े ।
उन्होंने कहा गरीब मरीजों का शोषण अगर डॉक्टर बंद नहीं करेंगे तो पप्पू यादव उन्हे सुधार देंगे
वही बिहार में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश बाबू बुजुर्ग हो गए हैं उनका उम्र हो गया है। अब सरकार वो नहीं बल्कि अधिकारी और माफिया मिलकर चला रहा है।