किशनगंज:पुलिस अधीक्षक ने देर रात किया बहादुरगंज थाने का औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने मंगलवार रात बहादुरगंज थाना पहुंचकर थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में थाने की विधि व्यवस्था, रात्रि गस्ति, फूट पेट्रोलिंग सहित थाना परिसर में कई पंजियो का अवलोकन भी उनके द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार झा के द्वारा मौके पर थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर को कई दिशा निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखते हुए अपराधिक प्रवृति रखने वाले लोगों पर कार्यवाही करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी साथ ही साथ आमजनो से सामंजस्य बनाकर नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया।


इस दौरान मौके पर अपर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, पिएसआई सूरज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

किशनगंज:पुलिस अधीक्षक ने देर रात किया बहादुरगंज थाने का औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!