तेज आंधी बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सैकडो एकड़ में लगी मक्के की फसल हुई बर्बाद

किशनगंज /ठाकुरगंज

मंगलवार देर रात को आए तेज आंधी और बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है ।ठाकुरगंज प्रखंड में आंधी की वजह से मक्के की खड़ी फसल पूरी तरह जमींदोज हो गई जिससे किसान परेशान है ।

किसानों ने कहा की कर्ज लेकर खेती किया था लेकिन सारी फसल अब बर्बाद हो चुकी है ।प्रखंड के  भोगडावर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में देर रात तेज आंधी ने सैकड़ो किसानो की कमर को तोड़ कर रख दिया । किसान तौहीद आलम, खुश मोहम्मद , मुख्तार नुमानी , कुलशुम निशा, सहित अन्य किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हम लोग काफी गरीब है । खेती कर के ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं आमदनी का कोई जरिया नहीं है ।इस दौरान किसान परिवारों की आंखे नम दिखी ।किसानों को सरकार से मदद की उम्मीद है ।वही जिले के अन्य हिस्सों में भी बेमौसम बरसात ने कहर बरपाया है ।

तेज आंधी बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

error: Content is protected !!