ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख चुनाव को लेकर करवाया गया मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज

मंगलवार को ठाकुर गंज में प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के 18 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।वही 17 सदस्यों ने प्रमुख पद हेतु लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया जबकि एक मत को पर्वेक्षक द्वारा रद्द कर दिया गया ।

इस प्रकार ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख पद से धनिक लाल गणेश पद मुक्त हो गए। प्रखंड विकास अधिकारी सुमित कुमार कहा की पर्वेक्षक की मौजूदगी में वोटिंग करवाई गई और पूरी प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है ।मालूम हो की प्रखंड के कुल 29 पंचायत समिति सदस्य में 18 समिति सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें 17 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख धनिक लाल गणेश की खिलाफ मतदान किया।

ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख चुनाव को लेकर करवाया गया मतदान