टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड प्रमुख कैसर रजा पर अविश्वास लगने के बाद गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय किशनगंज में प्रखंड प्रमुख निर्वाचन हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिसमे उजाला परवीन निर्विरोध निर्वाचित हुई।उजाला परवीन ने 10 पंचायत समितियों के समर्थन के साथ पूर्व प्रखंड प्रमुख कैसर रजा को हरा कर जीत हासिल की है।इस मौके पर समर्थकों में खुशी है।इधर टेढ़ागाछ के शुभचिंतकों ने उजाला प्रवीण को प्रखड प्रमुख बनने पर बधाई दी है।



























