बहादुरगंज पुलिस ने अपहृत युवक को किया सकुशल बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डोहर पंचयत के महादेवदिघी गावं निवासी अपहृत 20 वर्षीय युवक अरफ़ात आलम को बहादुरगंज पुलिस ने सकुशल सिकटी थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है. जहां अपहृत युवक से पुलिस पूछताछ के उपरांत अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.


जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवदिघी गावं के समीप से दिनांक 26/01/24 को जियाबुल रहमान के पुत्र अरफ़ात का संध्या के समय अपहरण हुआ था जहां परिजनों के द्वारा दिनांक 31/04/2024 को जियाबुल रहमान के द्वारा उनके 20 वर्षीय पुत्र के अपहरण होने की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई गयी थी. जिसके आधार पर बहादुरगंज थाना में काण्ड संख्या 20/24 धारा 363,365 एवं 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अपहृत की खोज में जुट गयी थी. जहां पुलिस ने देर रात अपहृत अरफ़ात आलम को सिकटी थाना के सहयोग से बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है. वहीँ पुलिस के द्वारा काण्ड में अग्रतर कार्यवाही जारी है.

बहादुरगंज पुलिस ने अपहृत युवक को किया सकुशल बरामद