किशनगंज /प्रतिनिधि
सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी परवीन ने सड़क किनारे रह रहे बंजारो के बच्चो के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया ।इस दौरान उन्होंने बच्चो के अभिभावकों से भी बात की और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत करवाया साथ ही बच्चो को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी अभिभावकों को दी ।
यही नहीं उन्होंने बच्चों और अभिभावकों के साथ बैठक की और उनकी ज़िन्दगी के चुनौती भरे पहलुओं को समझा ।बच्चे पाठ्य सामग्री मिलने के बाद काफी प्रसन्न दिखे ।गौरतलब हो की रौशनी परवीन के द्वारा जिले में बाल विवाह ,मानव व्यापार सहित अन्य कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रौशनी परवीन ने बताया की इन लोगो का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है और लोग इनसे बात करने से भी हिचकते है। उन्होंने कहा की पढ़ाई से ही गरीबी को हराया जा सकता है और उन्हें उम्मीद है की ये लोग अपने बच्चो को पढ़ाएंगे ।