किशनगंज /पोठिया/इरफान
रविवार सुबह पोठिया थाना क्षेत्र के नवकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के डोंगरा में किसान मो0 अनवारुल के घर के बाहर रखे पुआल के ढेर में चूल्हे से उठी चिंगारी से आग लगने से पीड़ित किसान के मवेशियों के एक साल का चारा जलकर राख हो गया है।रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे पोठिया थाना क्षेत्र के डोंगरा गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब गांव के किसान मो0 अनवारुल के चूल्हे घर से सटा पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई ।
वहीं इस अगलगी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पोठिया थानाध्यक्ष को दी गयी,सूचना प्राप्त होते ही पोठिया थाना में नियुक्त अग्निशमन कर्मी बीरेंद्र कुमार फायर ब्रिगेड लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, ओर तत्परता के साथ ग्रामीणों व पोठिया थाना से आई अग्निशमन वाहन की टीम द्वारा काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

























