Search
Close this search box.

अवैध वसूली के आरोप में रैयतों ने सर्वे अमीन को बनाया बंधक,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपाल पुर बैर गाछी वार्ड 01 में सर्वे अमीन को बंधक बनाकर रखने का मामला प्रकाश आया है। नाराज रैयतों ने घंटो तक अमीन को बंधक बनाए रखा। दरअसल पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है ।ग्रामीणों ने बताया की अमीन के द्वारा उन लोगो से सर्वे के नाम पर हजारों रुपए की मांग की गई और कई लोगो से रूपया वसूल भी लिया गया। मामले को लेकर जमकर ग्रामीणों ने हंगामा किया ।

घटना के संदर्भ में ग्रामीण सफीक आलम ने बताया कि सर्वे अमीन चित्रसेन के द्वारा नाटवा पारा पंचायत अंतर्गत गोपाल पुर बैर गाछी वार्ड नम्बर 01 में रैय्यत धारियों से जमीन सर्वे सहित चक बंदी एंव अन्य बातों को बतलाकर लाखों रुपये अवैध तरीके से वसूली की गयी है जहां रैय्यत धारियों के द्वारा सर्वे अमीन चित्रसेन को काम नही करने के एवज में राशि लौटने की बात रैय्यत धरियों के द्वारा कहीं गयी तो सर्वे अमीन के द्वारा बार बार टाल मटोल किया जा रहा था ।

जिसके बाद आक्रोशित रैयतों ने सर्वे अमीन का घेराव कर राशि लौटाने की मांग करने लगे।घटना की सूचना के बाद  थानाध्यक्ष बहादुरगंज इक़बाल अहमद खां के निर्देश पर गश्तीदल के द्वारा बंधक बनाए गए सर्वे अमीन को सुरक्षित थाना लाया गया ।वहीं सर्वे अमीन एंव रैयत धारीयों के द्वारा दोनो पक्ष से लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दी गयी है ।पुलिस फिलहाल पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।

अवैध वसूली के आरोप में रैयतों ने सर्वे अमीन को बनाया बंधक,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?