देश : शाहीन बाग के सोशल एक्टिविस्ट और नागरिकता कानून के विरोधी ने थामा भाजपा का दामन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/एजेंसी

CAA कानून के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू  ने शहजाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। 


सीएए की समर्थक पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद ने कहा, ”मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं।

सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी सभी मुस्लिम भाइयों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है। गुप्ता ने कहा, ”आज सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने पार्टी को जॉइन किया है, उन्होंने पाया है कि यहां मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और हम उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।”

प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि शहजाद अली, डॉ मेहरीन, तबस्सुम हुसैन सहित बड़ी संख्या में शाहीन बाग के मुस्लिम भाई-बहन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।साथ ही कहा हम मिलकर वोट बैंक की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ेंगे और मुस्लिम समुदाय के भाई-बहनों को उनका हक दिलवाएंगे ।

देश : शाहीन बाग के सोशल एक्टिविस्ट और नागरिकता कानून के विरोधी ने थामा भाजपा का दामन