उत्तरप्रदेश :पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना की वजह से हुआ निधन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम  के पूर्व सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान  का दिल का दौरा पड़ने से 73 साल की उम्र में निधन हो गया है । चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव थे । जिसके बाद इस पूर्व क्रिकेटर को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिर उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां आज ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।मालूम हो कि 12 जुलाई से वो अस्पताल में भर्ती थे ।

बताया जा रहा है लगभग 5 बजे चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट आया और फिर उनका निधन हो गया. श्री चौहान के निधन कि सूचना के बाद प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी ने दुख जताया है ।पीएम ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। मैं उनके निधन से दुखी हूँ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना । वहीं मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही लोकप्रिय जन नेता भी थे। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से अभी बात की है। कल चेतन चौहान जी का अंतिम संस्कार होगा।

उत्तरप्रदेश :पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना की वजह से हुआ निधन