देश :भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्य तिथि पर नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

 दिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्य तिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है और श्रद्धासुमन अर्पित कर लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है ।

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने उनकी पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ – अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं राष्ट्रपति श्री राम नाथ  कोविंद ने दिल्ली में  पुण्यतिथि पर ITO के आज़ाद भवन में ICCR हेड क्वार्टर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के एक चित्र का अनावरण किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर हमने फैसला किया है कि ग्वालियर-चंबल के विकास को नई दिशा देने वाले चंबल एक्सप्रेसवे का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे’ होगा। भोपाल में उनकी दिव्य और भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी ।सीएम ने कहा कि भारत की राजनीति की दिशा अगर किसी ने बदली थी तो वो अटल जी ने बदली थी। उस समय कल्पना नहीं कर सकते थे कि नेहरू जी की टक्कर में कोई खड़ा हो सकता है, कांग्रेस के विरोध की कल्पना ही बड़ी कठिन थी। तब प्रखर राष्ट्रवाद की पताका लेकर अटल बिहारी वाजपेयी बढ़े थे ।

देश :भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्य तिथि पर नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!