देश/डेस्क
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण द्वारा रविवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए हैं और 944 मौतें हुईं।
जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 25,89,682 पहुंच चुकी है ।
जिसमें 6,77,444 सक्रिय मामले है और 18,62,258 लोग ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से मृतकों कि संख्या बढ़ कर 49,980 पहुंच चुकी है ।
Post Views: 154