देश :पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है ।धोनी अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे ।

मालूम हो कि धोनी ने  इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा है, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए. ।

धोनी ने  पोस्ट के साथ  एक वीडियो भी शेयर किया है ।वीडियो में उन्होने पुरानी यादों को साझा किया है ।धोनी के ऐलान के बाद उनके प्रसंशको में निराशा है और सभी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दुख जाहिर कर रहे है ।वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें दूसरी पारी के लिए शुभकामनाए दी है ।

वहीं भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सुरेश रैना से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान किया है. उसके बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

देश :पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा