किशनगंज/संवादाता
74 वे स्वतंत्रता दिवस पर जिले के अशफाकुल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने तिरंगा फहराया ।मालूम हो कि कोरोना बीमारी की वजह से इस साल बच्चो को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था और अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक ही इस मौके पर उपस्थित रहे है । एसपी कुमार आशीष और अन्य पदाधिकारियों द्वारा इस मौके पर तिरंगे को सलामी दी गई

स्वतंत्रता दिवस पर पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखा गया और जश्ने आजादी में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।राजनैतिक दलों के कार्यालयों में भी इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया साथ ही सामाजिक संगठनों द्वारा भी तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई। जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी ,एमजीएम मेडिकल कॉलेज ,प्रेस क्लब सहित तमाम विद्यालयों में झंडोतोलन किया गया ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके किशनगंज प्रेस क्लब में जिले के पत्रकारों ने झंडोतोलन किया साथ ही इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया ।प्रेस क्लब के सचिव अवधेश झा ,अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा, कौशल विश्वास , पिंटू कुमार , मिथलेश झा , मनोवर आलम , मयंक कुमार , मो फारुख सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे ।

जिले के सभी प्रखंडों में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई । स्वतंत्रता दिवस पर भारत नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है साथ ही जिले में भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया ।
स्वतंत्रता दिवस पर जिला पदाधिकारी एवं एसपी श्री कुमार आशीष ने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि 70 सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया और लोगो को स्वच्छता की चाभी दी गई ।
