पटना :सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन ,बोले शिक्षकों की नई सेवा शर्त जल्द होगी लागू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संजीव तिवारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया। सीएम नीतीश ने मास्क लगाकर 11 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सिर्फ पास धारक ही गांधी मैदान समारोह में पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर  सीएम ने कहा कि पंचायत और नगर निकाय शिक्षकों की नई सेवा शर्त शीघ्र लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिक्षकों की बेहतर सेवा शर्त के लिए नई नियमावली बनाई जा रही है। इसे शीघ्र लागू किया जाएगा। इन शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि का भी लाभ दिया जाएगा। 


सीएम नीतीश ने घोषणा की ग्राम पंचायतों में नए स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33 हजार 916 शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन शीघ्र जारी होगा।उन्होंने यह भी घोषणा किया कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग को 4000 विश्वविद्यालय-कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक माह के अंदर अधिसूचना भेज दी जाएगी।

इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बनी नियमावली में आवश्यक संशोधन भी किया जाएगा।मालूम हो कि गांधी मैदान में कोरोना योद्धाओं को ससम्मान बैठाने के लिए पंडाल में अलग दीर्घा का निर्माण किया गया। कोरोना सेनानी के रूप में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, प्लाज्मा डोनर, एंबुलेंस चालक, पुलिस, सफाई कर्मी प्रशासनिक पदाधिकारी आदि को शामिल किया गया ।

पटना :सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन ,बोले शिक्षकों की नई सेवा शर्त जल्द होगी लागू