पटना/संजीव तिवारी
गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सूबे के अलग अलग जिलों में कोरोना के 3906 नये मामले सामने आए हैं ।जिसके बाद बिहार में कोरो ना संक्रमित मरीजों की संख्या 94459 पहुंच चुकी है ।
वहीं राज्य में 33916 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद है ।राजधानी पटना में 399 कोरोना के मामले मिले हैं वहीं
सहरसा में 175,बेगूसराय 197,अररिया 163,गया 179 मामले,पूर्वी चंपारण में 220,कटिहार में 200,पूर्णिया में 130, किशनगंज 51 नए मामले मिले है ।अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले है ।
मालूम हो कि अररिया मंडल कारा में कोरोना का महाविस्फोट होने के बाद हड़कंप मच गया है ।मालूम हो कि जेल में बंद 706 कैदियों में 224 कैदी कोरोना संक्रमित मिले है ।
बता दे की विगत 15 दिनों में तेजी से बीमारी का प्रकोप बिहार में फैला है ।
जिलेवार सूची देखें

