किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, किशनगंज के सक्रिय पर्यावरण प्रेमियों ने किशनगंज नगर परिषद के चेयरमैन श्री इंद्रदेव पासवान , उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्री कलीमुद्दीन, डुमरिया वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री राजा के आवास पर कई फलदार वृक्ष लगाए। इसी अवसर पर तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के प्रांगण में भी एक दर्जन पौधारोपण किया गया। गायत्री परिवार से इस मुहिम में शामिल अधिवक्ता कमलेश कुमार, पर्यावरण प्रेमी राकेश कुमार, समाजसेवी ललितेंद भारतीय और हेमंत चौधरी ने नगर परिषद के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान से शहर के विभिन्न स्थानों 34 वार्डो पर पौधारोपण अभियान में सहयोग की अपील की।

श्री पासवान ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए गायत्री परिवार के शामिल सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए इस मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा की। निस्वार्थ भावना से पर्यावरण की रक्षा में शामिल चारों सदस्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।समाजसेवी ललितेंद भारतीय ने
नए चिंतन लेकर पर्यावरण सुरक्षा के लिए जन-जन को आगे आने की आवश्यकता पर बल देते हुए वृक्ष लगाने को अपने जीवन में शामिल करने का निवेदन किया।
उन्होंने आने वाली पीढ़ी को विरासत में वृक्ष दो, धरती बचाओ पर बल दिया।इसी अवसर पर अधिवक्ता कमलेश कुमार ने एक पौधा रोपण से 10 पुत्र का लाभ बताते हुए इस कार्य को आध्यात्मिक सूत्र बताया और जन जन को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। वृक्ष भाई के नाम से जाने जाने वाले राकेश कुमार ने पर्यावरण संवर्धन को जीवन की साधना की तरह अपनाने की बात की और हर संभव सहयोग के लिए अपनी भूमिका बताई। बताते चले कि विश्व पर्यावरण दिवस को आज पर्यावरण प्रेमियों ने एक महत्त्वपूर्ण अनुष्ठान के तरह सानंद मनाया। इस निमित साल भर लगातर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया जाता हैं। साथ ही उनके सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता हैं
