किशनगंज :सेंट्रल पावर ग्रिड के द्वारा विद्यालय को प्रदान किया गया विद्युत उपकरण, शिक्षकों ने जताया आभार 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सेंट्रल पावर ग्रिड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के द्वारा सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहमसिया में विधुत उपकरण यथा पंखा ,वाटर फिल्टर सहित अन्य सामग्री प्रदान किया गया ।जिससे शिक्षको एवं बच्चो में हर्ष व्याप्त है ।

इस मौके पर महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार , उपमहाप्रबंधक उदय शंकर ,अभियंता श्री मनीष , प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पवन कुमार सहायक शिक्षक श्री इन्हेंसार राही, शारीरिक शिक्षक श्री गोवर्धन प्रसाद यादव शिक्षिका श्रीमती नुसरत बेगम एवं जफर आलम मोहम्मद शफीक आलम एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।शिक्षक इन्हेसार राही ने बताया की  ने अभी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और विद्यालय में पंखे की अवश्यकता थी ।उन्होंने पावर ग्रिड लिमिटेड का आभार जताया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई