किशनगंज /राजेश दुबे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा सोमवार को शहर के रूईधासा मैदान से पथ संचलन निकाला गया ।रूईधासा मैदान में प्रार्थना के पश्चात कतार बद्ध होकर स्वयंसेवक पथ संचलन के लिए निकले ।इस दौरान पथ संचलन को देखने के लिए रूईधासा मैदान में लोगो की काफी भीड़ जुट गई ।पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे ।

पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने अस्पताल रोड,गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर स्वागत किया। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था ।अंचलाधिकारी समीर कुमार, एसआई शाहनवाज खान के साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारी पथ संचलन के आगे आगे चल रहे थे ।मालूम हो की पथ संचलन डे मार्केट,गांधी चौक,सौदागर पट्टी ,मोती बाग होते हुए विद्या मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ ।

गौरतलब हो की बीते 20 मई से स्थानीय विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष संचालित है ।जिसमे बिहार के 29 जिलों के स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे है। जिला कार्यवाह देव दास ने बताया की अलग अलग सत्रों में वर्ग का संचालन किया जा रहा है । बता दें कि प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सभी प्रांतों में होता है ।वर्ग में 20 दिनों तक सभी स्वयंसेवकों को शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है। सुबह चार बजे जागने से लेकर रात्रि 10 बजे सोने तक कार्यक्रम तय रहता है। उन्होंने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग एक साधना स्थली है, जहां सभी स्वयंसेवक वर्ग संबंधी नियमों का पालन करते हुए पूर्ण मनोयोग से साधना करते हैं। शिविर में भाग लेते ही सभी स्वयंसेवकों से मोबाइल जमा करा लिया जाता है। स्वयंसेवकों को इंटरनेट मीडिया से पूरी तरह दूर रखा जाता है, ताकि वे पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें ।
इस वर्ग में केंद्रीय अधिकारी अनिल ओक अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख ,अजय कुमार सेवा प्रमुख सहित उत्तर बिहार प्रांत के अन्य अधिकारी मौजूद हैं जिनके द्वारा स्वयंसेवकों को अलग अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।पथ संचलन में मुख्य रूप से अमर चंद यादव,कृष्ण कुमार वैद,सुखदेव कुमार ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, माधव त्रिपाठी,दिलीप यादव,पप्पू,अंकित कौशिक ,सुनील तिवारी,चंद्र किशोर राम ,भोला मांझी,अभी कुमार,विश्वजीत,सुरेंद्र गिरी सहित सैकड़ों स्वयं सेवक मौजूद थे ।
