टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा खरीफ महाभियान 2023-24 के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी, सहायक निदेशक दिलीप कुमार वर्णवाल, कृषि वैज्ञानिक डॉ. नीरज प्रकाश, सहायक तकनीकी प्रबंधक ननकेश कुमार, मुखिया अबु बकर एवं मुखिया प्रतिनिधि मंज़र आलम ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक सहित भारी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। खरीफ महाअभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए आकर्षित किया गया। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ० नीरज प्रकाश ने खरीफ फसलों के उत्पादन से संबंधित जानकारी दिया, तथा ई-किसान भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला की शुरुआत कर किसानों को बेहतर लाभ मिलने की बात बताई गई।
वही मौके पर सहायक निदेशक (रसायन) दिलीप कुमार वर्णवाल ने किसानों को उन्नत बीज एवं बोआई के बारे में जानकारी दी एवं सही तरीके से खेती करने का प्रशिक्षण किसानों को दिया ताकि पैदावार लागत से कई गुना ज्यादा किसानों को मिल सके। वही कृषि समन्वयक आकाशदीप मौर्य ने किसानों के पेंडिंग पड़े केवाईसी को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को आसानी से मिल सके। इस मौके पर किसान सलाहकार सुरेश प्रसाद शर्मा, हुसनैन जामी, फुरकान आलम, चंदन कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
