पूर्णिया निवासी 4 युवक बियर के साथ गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ केहाट पुर्णिया निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बीआर 11 ए डब्ल्यू 9990 नंबर की जीप कंपास वाहन में सवार होकर सिलीगुड़ी से पुर्णिया जा रहा था। रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने बीयर खरीद ली थी।

लेकिन चेकिंग के दौरान बीयर बरामद होते ही मनोज कुमार, सूरज कुमार विश्वास, करणदीप कुमार और राज ज्ञानवर्धन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई