यात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में रेल पुलिस ने एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

यात्री का मोबाइल चोरी करने के आरोप में रेल पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिराफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रेहान बंगाल के धर्मपुर ग्वालपोखर का रहने वाला है।उसके विरुद्ध रेल थाना में कांड संख्या 16/23 दर्ज है। रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे कटिहार जेल भेज दिया गया।

रेल थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर से मोबाइल चोरी की सूचना मिल रही थी।सूचना के बाद रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी क्रम में आरोपी युवक को संदिग्ध परिस्थिति में प्लेटफार्म में भटकते हुए देखा गया।

आशंका होने पर उसे पकड़ कर पूछताछ के लिए रेल थाना लाया गया।उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है।पूछताछ में आरोपी युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कटिहार मंडल कारा भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई