लोक गायक जूली झा व कुंज बिहारी के मैथिली गानों पर मौजूद आगंतुक भाव-विभोर हो उठे
रिपोर्ट :विजय कुमार साह
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा में एमएस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन रविवार को सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख कमरूज्जामा, समाजिक कार्यकर्ता ईं मनोज झा, त्रिलोक नाथ झा, पंडित अजय कुमार झा,सुशील सिंह,मुखिया प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, संतोष कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि अरूण कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इससे पूर्व सभी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायक जूली झा, कुंज बिहारी ने मिथिला के प्रसिद्ध कवि विद्यापति के जय जय दूर्गा भवानी, वर दे वर दे वीना वादिनी वर दे, सखी हे पिया नहीं घर आयल बदरा बरसे लागल ना जैसे कर्णप्रिय गानों पर पंडाल में मौजूद आगंतुक भाव-विभोर हो उठे।
वहीं सभी वक्ताओं ने एमएस बल्कि स्कूल के डायरेक्टर सरयूग मिश्रा को धन्यवाद दिया और कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह विद्यालय का संचालन किया गया है। सरयूग मिश्रा इससे पूर्व किशनगंज में ओरियंटल पब्लिक स्कूल चलाकर शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं।
वहीं सरयूग मिश्र ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र यह क्षेत्र तब विकसित होगा जब जिला मुख्यालय के बच्चे सिकटी के बरदाहा पढ़ने आयेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि सरयूग मिश्र ने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के विद्यालय के संचालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा ऐसे विद्यालय के खुल जाने से अब इच्छुक बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान आस पास के गांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।