हाथी के हमले से घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत

SHARE:


पौआखाली(किशनगंज)रणविजय


जिले के जियापोखर थानाक्षेत्र में भारत नेपाल सीमावर्ती कद्दूभिट्ठा गांव में जंगली हाथियों की चपेट में आए घायल व्यक्ति की रविवार सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। ज्ञातव्य हो कि मृतक राज कुमार अघौरी पिता स्व जयदेव अघौरी को बीते शनिवार को हाथियों के झुंड ने गंम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे किशनगंज ले जाया गया था,जहाँ से पुनः उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, किन्तु काफी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नही जा सका।

वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताते चले कि शनिवार को कद्दूभिट्ठा गांव में जंगली हाथियों की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।घायल युवक को गम्भीर हालत में किशनगंज अस्पताल रेफर किया गया था।

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार के अहले सुबह छह हाथियों का झुंड मक्के के खेत में घूम रहा था।इसी बीच उक्त युवक भी उसी रास्ते से गुजर रहा था।इसी बीच छह में से पांच हाथियों का झुंड आगे निकल गया,जबकि एक हाथी पीछे से जा रहा था।इसी हाथी ने उक्त युवक को सूंड में लपेट कर पटक दिया,जिससे उक्त युवक मौके पर ही गम्भीर रूप से घायल हो गया।

फाइल फोटो

सबसे ज्यादा पड़ गई