डेस्क:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद आज सिंगापुर से पटना लौटेंगे। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा की “में एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं ।पापा को स्वस्थ्य कर आप सबके बीच भेज रहा हूं” ।
आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.
मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..
अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. pic.twitter.com/GcVNV1Emly

Author: News Lemonchoose
Post Views: 152