किशनगंज में टाउन थाना पुलिस के द्वारा चलाया सघन वाहन जांच अभियान,दर्जनों वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना

SHARE:

किशनगंज टाउन थाना पुलिस के द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।मालूम हो की एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर शहर में लगातार टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की अगुआई में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है ।

उसी क्रम में शहर के डे मार्केट में वाहन जांच अभियान चलाकर बिना हेलमेट और बिना कागजात वाले बाइक चालको से जुर्माना भी वसूला गया ।साथ ही संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की गई।
जांच अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को जब्त कर थाना ले जाया गया है ।

इस दौरान हर आने जाने वाले दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई ।पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच की वजह से बिना कागजात वाले बाइक चालको में हड़कंप मच गया वही इस दौरान कई बाइक वाले रास्ता बदलते देखे गए।पुलिस की नजर बंगाल नंबर की गाड़ियों के साथ साथ अपाचे और पल्सर बाइक सवारों पर थी। वही जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर शाहनवाज खान ने बताया की एक दर्जन से अधिक गाड़िया जब्त की गई है और विधि सम्मत कारवाई की जा रही है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई