किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर विभिन्न मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने आठ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। बालूचुक्का चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने ठाकुरबाड़ी रोड निवासी राजेन्द्र सोनार, धरमगंज केला बगान निवासी प्रकाश झा,
वाराणसी यूपी निवासी शुभम कपूर को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि ठाकुरगंज में चेकिंग कर रही टीम ने फौदाबस्ती ठाकुरगंज निवासी संजय सिन्हा और तातपोआ सुखानी निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया।
वहीं फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर अररिया निवासी राहुल कुमार, विशाल राज और रवि राज गुप्ता को शराब के नशे में पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरूद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


Post Views: 188