बिहार विधानसभा निवेदन समिति के सदस्य को सौंपा गया ज्ञापन,रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गंगा समग्र एवं सहायक नदियां संगठन से जुड़े सदस्यों ने आज बिहार विधानसभा के निवेदन समिति के सदस्य कुंदन कुमार से एक शिष्टमंडल ने मुलाकात कर रमजान नदी की धारा पुनः बहाल करने और अतिक्रमण मुक्त किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
जिला संयोजक अमरदीप शर्मा एवं जिला सहसंयोजक कौशल आनंद सहित अन्य सदस्यों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।संगठन द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है की रमजान नदी न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखता है बल्कि धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन यहां किया जाता है

लेकिन बावजूद इसके नदी की धारा को बंद कर दिया गया है और नदी की ज़मीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है।वही कहा गया की नदी के उद्गम स्थल को अतिक्रमण कारियो के द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे नदी सिकुड़ गई है और भू माफिया जमीन को कब्जा करने में जुटे हुए है ।संगठन द्वारा सौपे गए आवेदन के बाद श्री कुमार ने शिष्टमंडल में शामिल सदस्यो को आश्वस्त करते हुए कहा की आने वाले सत्र में किशनगंज के इस विषय को जोरदार ढंग से सदन में प्रस्तुत करेंगे और किसी भी परिस्थिति में नदी को सूखने नही दिया जायेगा।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज चौधरी उपस्थित थे ।

बिहार विधानसभा निवेदन समिति के सदस्य को सौंपा गया ज्ञापन,रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग