फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /विपुल विश्वास

फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।लायंस नेत्रालय ( फारबिसगंज ) की तरफ से आयोजित शिविर में 200 से अधिक मरीज के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में मरीज की आखों में देखने की क्षमता की जांच कर उचित सलाह दी गई जिस मरीज में दृष्टिदोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई। साथ ही मोतिया बिंद के मरीजों को ऑपरेशन कि सलाह दी गई।

इस मौके पर लायंस क्लब के चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों में आंख के रोग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत कई वर्ष से फारबिसगंज लायंस नेत्रालय ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर का अयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता ला रही हैं इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ सरोज शाह , राजीव यादव, सहायक के रुप मे रवि शेखर, मो रईस द्वारा मरीज के आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिए गए।

वहीं आयोजन समिति वृद्ध समूह कल्याण केंद्र के सचिव सदानंद मेहता ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से ग्रामीण एवम वृद्ध जन काफी उत्साहित हैं ओर काफी संख्या में लोग इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ ले रहे है।।
मौके पर लायंस क्लब फारबिशगंज के मेम्बर अमित शर्मा,
मैनेजर सत्यजीत आनद वृद्ध समूह कल्याण केंद्र के सचिव सदानंद मेहता, डॉ पंचम लाल दास , देव नारायण मेहता, विद्यानंद यादव अन्य ग्रामीण मौजूद रहें ।।।

फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया