किशनगंज :क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जाहानअली मस्ताना क्रिकेट स्टेडियम में पंचायत स्तरीय T10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रखंड के अलग-अलग जगहों से कुल 16 टीमों ने भाग लेकर अपना किस्मत आजमा रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में बहादुरगंज पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने फीता काटकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

उद्घाटन मैच मिस्टर मोबाइल और रामनाथ कंप्यूटर के बीच खेला गया। जहां मिस्टर मोबाइल की टीम ने सात विकेट से रामनाथ मोबाइल की टीम को हराया, वहीं मैच का मैन ऑफ द मैच आलोक कुमार को दिया गया ।जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटके। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है।

खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ीयों निखार आता है, और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। मुख्य रूप से टूर्नामेंट में शंकर भारती, मुन्ना किंग, शाहनजर आलम ,अबू बसर ,फरहान राही , अबू ताल्हा,उमर फारूक, मुसताक शमसी, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, नाकीर आलम, दानिश, एमपी,, शाह आलम नौबहार,नाईस फैजान अहमद ,अकरम, सहफैज, अहमद शमश रजा, अबू फरहान व नफीस आलम इत्यादि खेल प्रेमी शामिल हुए।

किशनगंज :क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने किया उद्घाटन