सुपौल :तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख।

SHARE:

सुपौल /सोनू कुमार भगत 

 जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत लहरनियाँ चम्पावती चौक पर कई दुकानों में बीते रात्रि समय आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया की रात्रि समय दूकानों में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिया गया।

जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने भी अज्ञात लोगो पर दुश्मनी की वजह से आग लगाने की बात कही है।ग्रामीणों का कहना है की रात्रि समय अज्ञात लोगों के द्वारा कई दुकानों में दुश्मनी से आग लगा दिया।

आग से एक दवाई दुकान, दो इलेक्ट्रॉनिक दुकान,पूरी तरह जलकर राख हो गया।हालांकि ये जाँच का विषय है की आग कैसे लगी ।पीड़ित दुकानदार की पहचान सुबोध यादव,इंद्रेश यादव ,अमरेंद्र यादव के रूप में हुई है।मालूम हो की इलेक्ट्रोनिक , दवाई,फोटो स्टेट की दुकानों में आग लगी जिससे लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गया।पीड़ित दुकानदारों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है।पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई