बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बयान पर जारी है बवाल,महागठबंधन में छिड़ा जंग,तेजस्वी ने बीजेपी पर साजिश का लगाया आरोप

SHARE:

बीजेपी ने शिक्षा मंत्री पर हमला किया तेज,इस्तीफे की मांग पर अड़ी बीजेपी

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में मतभेद से किया इंकार

रिपोर्ट :राजेश दुबे

बिहार के शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल जारी है ।मालूम हो की सत्ताधारी महागठबंधन में भी जंग छिड़ चुका है ।जेडीयू और आरजेडी के नेता आमने सामने है वही कांग्रेस ने भी बयान से किनारा कर लिया है जिसके बाद शिक्षा मंत्री अलग थलग पड़ चुके है ।

गौरतलब हो की जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के नेता भाजपा के एजेंडे पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एजेंडा सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, विकास और इन सभी मुद्दों पर वर्षों से सीएम काम कर रहे है है । श्री कुशवाहा ने राजद द्वारा यह कहे जाने पर की वो चंद्रशेखर के साथ खड़े है पर कड़ी आपत्ति जताई है।

दूसरी तरफ जदयू नेता नीरज कुमार सहित अन्य नेताओ ने शनिवार को पटना के एक हनुमान मंदिर के बाहर राम चरित मानस का पाठ किया और शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लिया।
बिहार के भाजपा नेताओं ने पहले दिन से ही नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी शिक्षा मंत्री के बर्खास्तगी की मांग पर अड़ी हुई है।शनिवार को बीजेपी नेताओ के द्वारा बिहार के कई जिलों में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया ।

वही कांग्रेस नेता सह कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने व जेल भेजे जाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के डीजी को ट्वीट किया और एफआईआर दर्ज करवाया है । आचार्य ने शिक्षा मंत्री को मानसिक रूप से बीमार बताया है ।जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर ने राम चरित मानस के साथ-साथ हिंदुओं का भी अपमान किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने चंद्रशेखर को अज्ञानी मंत्री बताया। उन्होंने कहा, प्रभु श्रीराम बिहार सरकार को सद्बुद्धि दें ।

गौरतलब हो कि नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था ।जिसके बाद से ही घमासान जारी है ।रविवार को पटना में तेजस्वी यादव ने सियासी घमासान के बीच कहा की महागठबंधन के टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है । श्री यादव ने कहा की तरह तरह की बातें चलाई जा रही है। कौन क्या कह रहा है नहीं कह रहा है यह सवाल नहीं है ।उन्होंने कहा की मुद्दे की बात होनी चाहिए । शिक्षा मंत्री को लेकर उन्होंने कुछ नही कहां बल्कि बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया है। जिस तरह से बयानों का दौर जारी है और आरजेडी जेडीयू आमने सामने है ऐसे में फिलहाल मामला शांत होता दिख नही रहा है ।

नोट:फाइल फोटो

सबसे ज्यादा पड़ गई